एक्टर धनुष को दक्षिण अभिनेता कहकर बुलाना पसंद नहीं | Actor Dhanush does not like to be called as South actor.

फिल्म जगत के सबसे पसंदीदा साउथ एक्टर्स में से एक धनुष को हाल ही में फिल्म द ग्रे मैन के प्रमोशन इंटरव्यू में सभी बड़े हॉलीवुड एक्टर्स और डायरेक्टर के साथ देखा गया। धनुष ने अपने फिल्मी करियर में साउथ के साथ साथ कई बॉलीवुड मूवी जैसे रांझणा, अमिताभ समिताभ और अतरंगी रे की है। हाल ही में उनकी हॉलीवुड मूवी भी बड़े परदे पर रिलीज़ हो चुकी है। अपने छोटे से करियर में बड़ी ऊँचाइया छूने वाले इस एक्टर ने लगभग हर इंडस्ट्री में काम किया है।

धनुष को दक्षिण अभिनेता नहीं बल्कि इंडियन एक्टर कहलाना पसंद

एक्टर धनुष का दक्षिण अभिनेता के लेबल से नफरत है। उन्हें तमिल या तेलगु मूवी का एक्टर कहलाना पसंद नहीं बल्कि इंडियन एक्टर कहलाना पसंद है। फिल्म लाइन की दुनिया की रेखाएं मिट गयी है और फिल्म उद्योग को अब और बड़ा करने का समय आ गया है। आधुनिक समय में हर कोई किसी भी किसी भी इंडस्ट्री की मूवी को आसानी से देख सकता है। अगर आप में प्रतिभा है तो आपके काम को हर जगह सराहा जाएगा। इसलिए साउथ का या नार्थ का एक्टर कहलाने का क्या मतलब है। मैं सिर्फ भारतीय अभिनेता कहलाना पसंद करूँगा।

actor dhanush, actor dhanush movie, dhanush the gray man, dhanush the gray man premier

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *