अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह की आने वाली अपकमिंग फिल्म थैंक गॉड (Thank God) का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिल्म 25 अक्टूबर 2022 को सभी सिनेमा घरों में रिलीज़ होने वाली है। थैंक गॉड मूवी का निर्देशन इंद्रा कुमार ने किया है जिन्होंने धमाल और मस्ती जैसी कॉमेडी हिट फ़िल्में बनाई है। फिल्म की कहानी एक कॉमन आदमी की है जो अचानक हुयी दुर्घटना में मौत हो जाती है। मौत के बाद सिद्धार्थ अपने आप को यमलोक की दुनिया में पाते है जहाँ उनकी मुलाकात चित्रगुप्त यानि के अजय देवगन से होती है।
चित्रगुप्त और कॉमन मैन की मुलाकात
चित्रगुप्त आज के ज़माने की तरह सूट बूट पहने आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होते है। सिद्धार्थ (कॉमन मैन) चित्र गुप्त से पूंछता है की क्या मैं मर चूका हूँ। तब चित्रगुप्त उससे बताते है की तुम न मरे हो न जीवित हो। इसलिए तुम्हारे साथ एक जीवन का खेल (Game of Life) खेलेंगे। ये फिल्म कॉमन मैन के इर्द गिर्द ही घूमती नजर आती है जिसमे आपको हस्सी के चटकारे देखने को मिलेंगे।