तीन मिनट की आर्मी ऑफिसर से बात कर आयी भूत पुलिस को मारने की हिम्मत। Arjun kapoor 3-min conversation with army officer gave him power to shoot bhoot police

लॉकडाउन के बाद शूटिंग को लेकर अर्जुन कपूर का आत्मविश्वास में कमी आयी हुयी थी। लेकिन जब अर्जुन ने डलहौजी के आर्मी ऑफिसर से बात की तो उन्हें अपने ऊपर काफी आत्मविश्वास कर फिल्म की शूटिंग को सुरु कर दिया था।

फिल्म पानीपत के फ्लॉप होने से आई आत्मविश्वास में कमी

अर्जुन कपूर ने बताया की मेरी फिल्म पानीपत का फ्लॉप होने से मेरे आत्मविश्वास में बड़ी कमी आ गयी थी। उसके बाद साल 2020 में लॉकडाउन के बाद भूत पुलिस की शूटिंग के लिए जाना था। जिसमे मेरे साथी कलाकार सैफ अली खान, जैकलीन फर्नाडिस और यामी गौतम थे।

फिल्म का पहला शूट डलहौजी में था और मैं कुछ परेशान था। जब मैं डलहौजी में आर्मी चेक पोस्ट को पार कर रहा था तब एक आर्मी ऑफिसर मेरे पास आये और बोले अर्जुन कपूर आप है। मैंने आपकी फिल्म गुंडे देखी है। तब मुझे यह एहसास हुवा की यह वही ऑडियंस है जिसके लिए मैं फिल्मों में काम करता हूँ। अगर कोई फिल्म फ्लॉप हो भी जाये तो क्या आप काम करते रहे। जनता आपके काम को जरूर पसंद करेगी। आर्मी ऑफिसर से तीन मिनट बात करके मैं दुबारे ऊर्जावान महसूस करने लगा और मुझे और जयादा फिल्म करने की प्रेरणा मिली।

फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के बारे में पढ़ें

arjun kapoor, arjun kapoor malaika, arjun kapoor and malaika, boney kapoor son, malaika arora and arjun kapoor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *