भूल भूलैया 2 एवं स्टार कास्ट | Bhool Bhulaiyaa Star Cast | Bhool Bhulaiyaa 2 Total Collection

आने वाली हिंदी फिल्म भूल भूलैया 2 की जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े।

हिंदी फिल्म भूल भूलैया 2

आने वाली हिंदी फिल्म भूल भूलैया 2 में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में नज़र आएंगे। इस फिल्म में साथी कलाकार के रूप में एक्ट्रेस तब्बू और कॉमेडियन राजपाल यादव भी दिखाई देंगे।

भूल भुलैया पार्ट 1 में अक्षय कुमार नज़र आये थे। अब फिल्म भूल भुलैया की सीक्वल भूल भुलैया 2 आ रही है जो 20 मई को रिलीज़ होने जा रही है। भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है, जबकि इसके निर्माता भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार है।

फिल्म भूल भूलैया 2 के स्टार कास्ट, बजट, निर्माता, निर्देशक की सूचि

निर्देशकअनीस बज्मी
कहानीआकाश कौशिक
लेखनआकाश कौशिक/फरहाद समजी
प्रोडूसरभूषण कुमार/मुराद खेतानी
कृष्ण कुमार
अभिनेता/अभिनेत्रीकार्तिक आर्यन/कियारा आडवाणी
संगीतसंदीप शिरोडकर
डिस्ट्रीब्यूशनएए फिल्म्स
प्रोडक्शन कम्पनीजटी-सीरीज फिल्म्स/सिने 1 स्टूडियो
रिलीज़ की तारीख20 मई 2022
देशभारत
भाषाहिन्दी
बजट60-70 करोड़

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मों के बारे में जाने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *