ये फनी क्लिप्स देख आप अपनी हँसी रोक नहीं पाएंगे।
दरसल, इस वीडियो में एक कक्षा पांचवी में पड़ने वाला सरकारी स्कूल का छात्र होता है। जहाँ टीचर बारी बारी सबसे सवाल पूंछता है। अंत में वीडियो में दिख रहा छात्र से टीचर एक सवाल पूंछता है। जिसका जवाब इतना भोलेपन के साथ दिया की सब हसने लगे।
टीचर ने छात्र से पूंछा की कंप्यूटर क्या होता है। छात्र ने जवाब दिया के कंप्यूटर तो कंप्यूटर ही होता है। क्लास में बैठे सभी साथी छात्र के हँसी का ठिकाना न रहा और जोर जोर से तहके मारके हँसने लगे। निचे दिए गए वीडियो को देखे।