शुक्रवार को अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म का टीज़र सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिखे। फिल्म कटपुतली में अक्षय एक सीरियल किलर की तलाश में होते है। जिसे पकड़ने के लिए अक्षय कहते सुनाई देते है की ” सीरियल किलर के साथ पावर नहीं, माइंड गेम खेलना चाहिए” (cuttputli teaser akshay kumar playing with serial killer mind games)। रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म कठपुलती 2 सितम्बर माह में ओ.टी.टी प्लेटफॉम डिज्नी प्लस पर रिलीज़ होने वाली है। फिल्म कटपुतली में अक्षय कुमार के साथ साथ रकुल प्रीत सिंह भी अभिनय करती नजर आने वाली है।
अक्षय कुमार की साल 2022 में आई बच्चन पांडे, पृथ्वीराज चौहान और रक्षाबंधन के बाद एक और फिल्म कटपुतली फिल्म आ रही है। अक्षय कुमार इस फिल्म में एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे है। इससे पहले भी अक्षय कुमार कई बार पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार हिंदी फिल्मों में निभा चुके है।