गणेश चतुर्थी 2022: अल्लू अर्जुन की फिल्म से प्रेरित गणेश प्रतिमाएं। Ganesh idols inspired by Allu Arjun’s film

साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा के बहुचर्चित पात्र से प्रेरित गणेश प्रतिमाएं बाजार में देखने को मिल रही है। गणेश चतुर्थी हर वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस वर्ष 2022 में लोगो के सिर पुष्पा: द राइज का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है। इसीलिए कारीगर ने कुछ अलग तरीके से गणेश जी की मूर्ति को मार्किट में उतारा है। पुष्पाराज के स्टाइल में बप्पा अपनी दाढ़ी में हाथ लगाए हुए है और सफ़ेद रंग की पैंट और कमीज़ में नज़र आ रहे है।

गणेश प्रतिमाओं के कारोबार से हजारों लोगों का पालन पोषण

गणेश चतुर्थी व्यापार की दृष्टि से महाराष्ट्र के लोगों के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण कमाई का माध्यम है जिससे हज़ारों लोगो का घर चलता है।मूर्ति कारीगर अपनी कला से लोगो को मूर्ति के प्रति आकर्षित करने की कोशिश करते हैं और हर वर्ष लोग अपने अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमाएं खरीद कर ले भी जाते है। इस उत्सव का हर वर्ष मूर्ति कारीगर इंतजार करते है जिससे वे साल भर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर पाए।

ganesh chahturthi, ganesh mahotsav, puspa raj, allu arjun, ganesh idols inspired by allu arjun,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *