साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा के बहुचर्चित पात्र से प्रेरित गणेश प्रतिमाएं बाजार में देखने को मिल रही है। गणेश चतुर्थी हर वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस वर्ष 2022 में लोगो के सिर पुष्पा: द राइज का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है। इसीलिए कारीगर ने कुछ अलग तरीके से गणेश जी की मूर्ति को मार्किट में उतारा है। पुष्पाराज के स्टाइल में बप्पा अपनी दाढ़ी में हाथ लगाए हुए है और सफ़ेद रंग की पैंट और कमीज़ में नज़र आ रहे है।
@AlluArjun Craze Hits #GaneshChaturthi2022 🔥
— Praveen™ (@AlluBoyPraveen) August 30, 2022
Fans Welcoming #Ganesha as #PushpaRaj 🔥
The Famous #Ganapati Festival Has Arrived. The Fever Of #PushpaRaj Style Was Seen Taking Over Ganpati Idols. 🤩#GaneshChaturthi#AlluArjun #Pushpa #PushpaTheRise #PushpaTheRule pic.twitter.com/PnWLuMJaY6
गणेश प्रतिमाओं के कारोबार से हजारों लोगों का पालन पोषण
गणेश चतुर्थी व्यापार की दृष्टि से महाराष्ट्र के लोगों के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण कमाई का माध्यम है जिससे हज़ारों लोगो का घर चलता है।मूर्ति कारीगर अपनी कला से लोगो को मूर्ति के प्रति आकर्षित करने की कोशिश करते हैं और हर वर्ष लोग अपने अपने घरों में गणेश जी की प्रतिमाएं खरीद कर ले भी जाते है। इस उत्सव का हर वर्ष मूर्ति कारीगर इंतजार करते है जिससे वे साल भर अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर पाए।