लखनऊ की टीम 82 रन पर ढेर, 62 रन से मुकाबला जीत प्लेआफ में गुजरात | LSG VS GT IPL 2022

आईपीएल 2022 गुजरात टाइटन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ करने का फैसला किया और 20 ओवर में 144 रन बनाये। मंगलवार को लखनऊ ने शर्मनाक पारी खेलते हुवे 82 रन पे आल आउट हो गयी।

गुजरात के गेंदबाज़ों की घातक गेंदबाज़ी

गुजरात के गेंदबाज़ों ने अपनी घातक गेंदों से लखनऊ के पसीने छुड़ाए। रासिद खान ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए 3.5 ओवर में 4 विकेट चटकाए। साई किशोर, दयाल और शमी ने अच्छी कसी हुई गेंदबाज़ी की।

लखनऊ सुपर जॉइंट की शर्मनाक हार, नहीं चला लखनऊ का बल्ला

लखनऊ के बल्लेबाज़ों की निराशा भरी पारी खेली एक के बाद एक विकेट गिरती रही। दे कॉक, के.एल. राहुल से लेकर क्रुणाल पंड्या, बडोनी सब सस्ते में पवेलियन लौट गए। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा रन हूडा ने 25 गेंदों में 27 रन बनाये। लखनऊ की पूरी टीम 14 ओवर में 82 रन के टीम के निजी स्कोर पे आल आउट हो गए।

गुजरात की पहले बल्लेबाजी और कुल स्कोर 144 रन

गुजरात ने बल्लेबाज़ी करते हुए कुल 20 ओवर में 144 रन का स्कोर खड़ा किया। गुजरात टाइटन की तरफ से केवल शुभमन गिल ही अपना अर्धशतक कर पाए। कप्तान हार्दिक पंड्या अपनी खेली गयी पारी से काफी निराश दिख रहे थे वे केवल 11 रन बना के आउट हो गए।

शुभमन गिल ने गुजरात की पारी को आगे बढ़ाया

शुभमन गिल ने संभल कर खेलते हुए 49 गेंदों पे 63 रन बढ़ाये। उनकी द्वारा खेली गयी पारी में गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन गिल ने ही बनाये। शुभमन गिल ने इस साल आईपीएल 2022 में 321 रन बनाकर साबित कर दिया की वे टीम इंडिया में अपनी पोजीशन बनाने में सक्षम है। 

साहा और वेड सस्ते में निपटे, मिलर और तेवतिया ने बढ़ाया स्कोर

साहा और वेड अपनी पारी में कुछ खास नहीं खेल पाए और जल्दी आउट हो गए। साहा ने 11 गेंदों पे मात्र 5 रन बनाये और वेड 7 गेंदों पे 10 रन ही बना पाए। मिलर ने 24 गेंदों में 26 रन बनाया और तेवतिया ने गिल के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुवे 16 गेंदों में 22 रन बनाये। 

उमरान मलिक क्रिकेटर, ऐज, नेट वर्थ और बायोग्राफी (Umran Malik Cricketer, Age, Net Worth Biography)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *