बेहतरीन एक्टर राजकुमार राव की जुलाई 2022 को द फर्स्ट केस फिल्म रिलीज़ होने के बाद सामने आई लोगो की अलग अलग प्रतिक्रिया। आपकी जानकारी के लिए बता दे की राजकुमार राव की ये फिल्म 2020 में आयी तेलगु फिल्म का रीमेक है। तेलगु फिल्म का निर्देशन शैलेश कोलानु के द्वारा और हिंदी संस्करण में निर्देशन भी इन्होने ही किया है।
फिल्म देखने के बाद लोगो की मिली जुली प्रतिक्रिया आयी सामने
द फर्स्ट केस फिल्म को देखने के बाद लोगो की अलग अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। कोई इस फिल्म की सराहना कर रहा है तो कोई इस फिल्म पर चुटकी लेते नज़र आये। अब देखना ये है की इस हिंदी संस्करण की फिल्म भी तेलगु फिल्म जितना ही लोगो को लुभा पाती है या नहीं ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा।
ट्विटर पर लोगो की प्रतिक्रिया
ट्विटर यूजर चार्मी संगोई लिखती है की ये फिल्म लोगो को जरूर देखनी चाहिए। फिल्म में शैलेश कोलानु के बेहतरीन निर्देशन और राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की बेहतरीन एक्टिंग किया है।
#HitTheFirstCase is a must watch such an outstanding direction by #saileshkolanu sir in hindi debut as a director. Has to be such an incredible performance by @RajkummarRao @sanyamalhotra07 @shilpashukl marked her acting comeback after #chakdeindia & @jatinact (1/2)
— Charmi Sangoi (@CharmiSan24) July 15, 2022
दूसरे ट्विटर यूजर की प्रतिक्रिया
ट्विटर यूजर शुभम नायक ने हिट: द फर्स्ट केस को देखने के बाद उन्होंने लिखा के फर्स्ट हाफ अच्छा था पर सेकंड हाफ कुछ खास नहीं था। कुल मिला कर टाइम पास मूवी बताया।
#HitTheFirstCase misses the target in the climax.@sanyamalhotra07 deserves more screen time.
— subham nayak (@iSubhamNayak) July 15, 2022
But @RajkummarRao delivers stellar performance , first half was engaging. Overall a timepass movie.#Rajkumarrao #SanyaMalhotra #bollywoodirect