कंगना का फिल्मफेयर वालो पर फूटा गुस्सा, कंगना ने क्यों केस करने की बात कही ? Kangana Ranaut is going to file a case against Filmfare award for nominating her film.

आपका दिमाग ये सोच के चकरा रहा होगा की क्यों कंगना फिल्मफेयर वालों पर मुकदमा करना चाहती है। जबकि फिल्मफेयर वाले तो उन्हें फिल्म थलाईवी के लिए अवार्ड देना चाहती है। दरअसल बात ये है की साल 2014 में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुवे कंगना ने लिखा था की फिल्मफेयर के गलत और मनमाने तरीके से अवार्ड को बाटने के खिलाफ व्यक्तिगत तोर पर अवार्ड शो का बहिष्कार कर रही हूँ और भविष्य में इसका हिस्सा न बनने की बात कही थी।

कंगना के बेबाक रवैया ने उड़ाया फिल्मफेयर वालो की नींद

कंगना को हमेशा से ही अपने बेबाक और साहसीक बयानों के लिए जाना जाता है। साल 2022 आई मूवीज को फिल्मफेयर अवार्ड के मैनेजमेन्ट ने कई फिल्मों को नॉमिनेट किया। जिसमे फिल्म 83 और थलाईवी को भी नामांकित किया गया है। लेकिन कंगना तो साल 2014 से ही फिल्मफेयर समारोह का बाईकोट कर चुकी है। फिर भी फिल्मफेयर वालों ने इनकी फिल्म को नामांकित कर दिया। इसीलिए कंगना का गुस्सा सातवे आसमान पर है। उन्होंने ट्वीट कर फिल्मफेयर वालों पर मुकदमा दायर करने की बात कही।

kangana ranaut, kangana ranaut news, thalaivi kangana ranaut twitter, kangana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *