ललित मोदी और सुष्मिता सेन के ब्रेकअप के अटकलों के बीच ललित ने इंस्टाग्राम पोस्ट चेंज की। Lalit changes Instagram post amid speculations about Lalit Modi and Sushmita Sen’s breakup.

सुस्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशनशिप की खबरों से मानो इंटरनेट की दुनिया में बाढ़ आ गयी थी। आई.पी.एल के संस्थापक ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में फोटो शेयर करते हुए सुस्मिता सेन और अपने रिश्ते की पुष्टि की थी। ललित मोदी ने अपने रिश्ते को जगजाहिर करते हुए, अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो को बदलकर कर दोनों की साथ वाली फोटो लगाई थी। उसके बाद से ही ऑनलाइन यूजर्स के निशाने पर दोनों आ गए। सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर मजेदार मिम्स बनने लगे।

इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो में बदलाव

ललित मोदी ने लगभग एक महीने बाद इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो में बदलाव किया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर फिर से सुस्मिता सेन और ललित मोदी के ब्रेकअप की अफवाहे तेज़ हो गयी है। हलाकि दोनों की तरफ से अभी इस बात की पुस्टि नहीं की गयी है। सुस्मिता सेन को पहले काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, उन्हें लोग गोल्ड दीगर भी बुला रहे थे।

lalit modi, sushmita sen hot, sushmita sen, lalit modi & susmita sen breakup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *