अभिनेत्री महिमा चौधरी स्तन कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को मात देते हुए बॉलीवुड फिल्म इमरजेंसी से अपना कमबैक करने वाली है। महिमा चौधरी 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी है। इन्होने शाहरुख़ खान के साथ परदेश, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ धड़कन और सलमान के साथ बाग़बान जैसी बड़ी हिट फिल्में की है।
कंगना के साथ काम करने का अनुभव साँझा किया
एक इंटरव्यू देते समय उन्होंने कंगना के साथ काम करने का अनुभव पर बात की। कंगना रनौत इमरजेंसी फिल्म को खुद ही प्रोडूस और निर्देशन का काम कर रही है। वाकई इन्हे काम करता देख मुझे हिम्मत मिलती है की कैसे कंगना अकेले ही इमरजेंसी फिल्म में अभिनय, निर्देशन और प्रोडक्शन का काम संभाला हुआ। इमरजेंसी फिल्म 1975 से 1977 तक के आपातकाल के समय की घटना को केंद्र में रखते हुवे बनाई जा रही है।