सोहेल खान और सीमा सचदेव ने शादी के चौबीस साल बाद आज मुंबई कोर्ट में तलाक की अर्ज़ी दाखिल की। सोहेल के बड़े भाई अरबाज़ का डिवोर्स मलाइका अरोड़ा से करीब पांच साल पहले ही हो गया था। जिसके बाद खान परिवार में सोहेल और सीमा का तलाक हो रहा है। अभी बीते कुछ साल ही हुए थे की अब दुबारे से खान परिवार को कोर्ट के चक्कर लगाना पड़ रहा है।
पहली मुलाकात दोनों के बीच
दोनों के बीच पहली मुलाकात चंकी पांडेय की सगाई के दौरान हुयी थी। दोनों ने एक दूसरे को देखते ही पसंद कर लिया। दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे और एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे।
सोहेल और सीमा की भागकर लव मैरिज
सीमा सचदेवा एक पंजाबी हिन्दू परिवार से ताल्लुक रखती थी और सोहेल एक मुस्लिम परिवार से। इसीलिए सीमा के परिवार वाले इस रिश्ते को तैयार नहीं हो रहे थे। सीमा ने आधी रात घर से भाग के सोहेल से शादी कर ली।
निकाह के साथ साथ मंदिर में लिए फेरे
सोहेल खान और सीमा सचदेव ने भागकर सुबह 03:30 पर निकाह पढ़ा और बाद में मंदिर में साथ फेरे भी लिए । सूत्रों की मानें तो पहले मौलवी निकाह पड़ने में आना की कर रहा था पर बाद में सोहैल के अब्बू सलीम खान को देख शांत हुवा। सोहेल के परिवार ने सीमा को खुले दिल से अपना लिया और नयी बहु को मान सम्मान से घर में स्वागत भी किया।।
सोहेल और सीमा के तलाक की वजह
सोहेल और सीमा के तलाक की सही सही वजह सामने नहीं आयी है। कुछ समय पहले सोहेल का नाम हुम्मा कुरैशी के साथ जुड़ा था। लेकिन उन बातों को भी काफी साल बीत गया है। अरबाज़ और मलाइका के अलग होने के समय से ही सीमा भी बांद्रा के फ्लैट में अकेले रह रही है। दोनों एक दूसरे से करीब चार पांच सालो से कोई सम्बन्ध नहीं रखते।