जवान की शूटिंग के लिए एक महीना चेन्नई में ही बिताने का प्लान बनाया | Shahrukh kahn planning to spend a month in Chennai for the shooting of Jawan

जवान फिल्म की शूटिंग को पूरा करने के लिए शाहरुख़ खान को अपने घर मन्नत (मुंबई) से दूर एक महीना चेन्नई शहर में बिताना होगा। वर्ष 2023 में आने वाली फिल्म जवान का निर्देशन कार्य एटली कुमार और अभिनय शाहरुख़ खान कर रहे है। एटली कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म में नयनतारा और सुनील ग्रोवर भी शाहरुख़ के साथ नजर आने वाले है।

साल 2023 में तीन फिल्मों के साथ शाहरुख़ करेंगे अपना आगाज

लम्बे समय के अंतराल के बाद शाहरुख़ अपनी तीन फिल्मों के साथ साल 2023 में दस्तक देने वाले है। जवान मूवी साल 2023 में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म का निर्माण कार्य एटली कुमार कर रहे है जबकि अभिनय शाहरुख़ खान, नयनतारा और विजय सेतुपति नजर आने वाले है।

पठान मूवी अगले वर्ष 25 जनवरी 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म का निर्माण कार्य सिद्धार्थ आनंद और लीड रोल में शाहरुख़ खान, ज्होन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाले है।

डंकी फिल्म का निर्माण कार्य राजकुमार हिरानी द्वारा और अभिनय शाहरुख़ खान के साथ तापसी पन्नू , विक्की कौशल और बमन ईरानी भी नजर वाले है। फिल्म गैरकानूनी तरीके से विदेश में जाने वालों के ऊपर बनाई गयी है।

shahrukh khan, shahrukh khan new movie, jawaan movie, jawaan movie 2023, jawaan movie srk cast

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *