मनीष पॉल की बेटी : मनीष पॉल की इतनी बड़ी बेटी देख सब भोचक्का | Surprised to see such an eldest daughter of maniesh paul.

सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपने घर गणपति स्थापना की जिसमे बॉलीवुड के दब्बंग सलमान से लेकर और बड़े सितारे भी नजर आये। लेकिन सोशल मीडिया पर सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र मनीष पॉल और उनकी बेटी सायशा रहे, जिनकी तस्वीरें और वीडियोस वायरल हो रहे है। दरअसल मनीष पॉल सलमान की बहन अर्पिता खान के घर अपनी बेटी सायशा के साथ पहुंचे। सायशा लगभग अपने पिता की हाइट के आस पास जितना लम्बी है जिससे सब लोग मनीष पॉल की आगे का अनुमान लगा रहे है।

मनीष पॉल के बाल विवाह वाले मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर मनीष पॉल के बाल विवाह को लेकर मिम्स की बाढ़ आयी हुयी है। जिसमे लोग पूंछ रहे है की क्या मनीष पॉल का बाल विवाह हुआ था ? मनीष पॉल की बेटी को देख आपको लगेगा की उनकी छोटी बहन उनके साथ आयी है। लेकिन सायशा मनीष की बेटी है जो उनके बराबर की लम्बी हो गयी है। इसीलिए सब मनीष की आगे का अंदाज़ा लगा रहे है। दरअसल मनीष पॉल का विवाह संयुक्ता पॉल के साथ वर्ष 2007 में हुआ था।

Manish Paul Daughter

manish paul, manish paul daughter, manish paul latest news, manish paul upcoming movies

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *