Fighter Poster: The first poster of Hrithik Roshan’s upcoming film Fighter released

ऋतिक रोशन ने अपनी आने वाली फिल्म फाइटर का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने फिल्म फाइटर (fighter movie) की रिलीज़ डेट 25 जनवरी 2024 को रिलीज होने की बात को साँझा किया। ऋतिक रोशन के इंस्टाग्राम पोस्ट के बाद लोगों में इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऋतिक रोशन के पोस्ट के बाद लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया लिखते नज़र आये।

भारत की पहली एरियल एक्शन मूवी ( India’s first aerial action movie )

फाइटर फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा की ”see you in theater” जिसका मतलब है की रितिक रोशन साल 2024 में ही आपको फिल्मों में यानी के बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। तब तक रितिक रोशन के सभी फैंस को तब तक इंतज़ार करना होगा। ऋतिक की अंतिम फिल्म विक्रम वेधा इस साल सितम्बर 2022 में आई जो कुछ खास कमाल नहीं कर पायी। ऋतिक अब अपनी आने वाली फिल्म फाइटर से उम्मीद लगाए बैठे है जो उनके करियर को और आगे ले जाएगी। ये भारत की पहली एरियल एक्शन मूवी होने जा रही है जिसमे फाइटर जेट आसमान में रोमांच से भर देने वाले एक्शन करते दिखाई देंगे।

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म (Click Here)

fighter movie, fighter film, hritik roshan upcoming movie, hritik roshan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *