विक्रम वेधा रीमेक फिल्म को लेकर ऋतिक रोशन, सैफ अली खान और उनकी पूरी टीम बहुत उत्साहित नज़र आ रही है। फिल्म का टीज़र जल्द ही लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन की फिल्म के पहले दिन ही ओपनिंग डे पर विक्रम वेधा का टीज़र रिलीज़ किया जाएगा। विक्रम वेधा तमिल फिल्म विक्रम वेधा की रीमेक जिसमे आर. माधवन और विजय सेतुपति मुख्य किरदार में नज़र आये थे।
आर. माधवन से जब विक्रम वेधा की फिल्म को लेकर सवाल जवाब किया तो माधवन ने मंझा सा जवाब देते हुवे कहा कि मैं कोई कंट्रोवर्सिअल जवाब नहीं देने वाला। ऋतिक रोशन बड़े अनुभवी और बेहतरीन एक्टर है लेकिन मैं सैफ अली के काम को जरूर देखना चाहूंगा। क्यों की सैफ अली का किरदार पहले मैं कर चूका हूँ तो मुझे सैफ के काम को परदे पर देखना चाहूंगा।