विक्रम वेधा रीमेक का टीज़र रिलीज़ हुआ, ऋतिक रोशन की जबरदस्त लुक में आये नजर | Vikram vedha remake teaser released

बुधवार को करीब दोपहर के 01:00 PM को विक्रम वेधा का टीज़र सोशल मीडिया यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया गया। टीज़र के रिलीज़ होते ही लाखों व्यूज के साथ साथ लोगो ने अपनी टिप्पणीयां देना भी शुरू कर दिया है। टीज़र में ऋतिक रोशन जबरदस्त लुक में नजर आये रहे है। साथ में सैफ अली भी गंभीर किरदार में नजर आ रहे है। अब देखना ये होगा की बॉलीवुड बायकोट की मुहीम में ये फिल्म अपना जलवा बिखेर पाती है या नहीं, ये देखना बड़ा ही दिलचस्प होने वाला है।

टीज़र पर लोगो ने दी अपनी अपनी प्रतिक्रियाएँ

टीज़र के सोशल मीडिया पर आते ही लोगो ने अपनी प्रतिक्रियाएँ देना शुरू कर दिया है। सब लोग ऋतिक रोशन की तारीफ करने में लगे है। कोई ऋतिक के लुक की तारीफ कर रहा है तो कोई इनकी एक्टिंग की तारीफ में जुटे नजर आए। हालांकि कुछ लोग इस फिल्म को तेलगु की तरह हिट नहीं होगी ये बात बोल रहे है। कुछ लोगो ने कहा की विजय सेतुपति ही इस रोल में फिट बैठते है। ज्यादातर लोग ऋतिक के काम के बारें में बात करते नजर आये लेकिन सैफ के काम की अभी बातें नहीं चल रही। फिल्म के रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा की फिल्म हिट होगी या फ्लॉप।

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्में

vikram vedha hindi remake, vikram vedha teaser, hrithik roshan vikram vedha, vikram vedha 2022,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *