ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा के ट्रेलर का एलान | Vikram Vedha trailer to come on 8th September

सितम्बर माह के अंत तक (30 सितंबर) फिल्म विक्रम वेधा को भारत के सभी सिनेमा घरों में रिलीज़ किया जाएगा। लेकिन अब तक सभी लोग सोशल मीडिया पर यही पूंछ रहे है की फिल्म का ट्रेलर कब आएगा? सोशल मीडिया पर खुद ऋतिक रोशन ने पोस्ट साँझा करते हुए बताया की फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर 8 सितम्बर को रिलीज़ किया जा रहा है।

ऋतिक रोशन ने निभाया खलनायक का किरदार

ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा में खलनायक का सॉलिड किरदार निभाते नजर आने वाले है। फिल्म में ऋतिक की बियर्ड वाली लुक गजब हैंडसम पर खुखार खलनायक वाला किरदार दिख रहा है जो लोगो इस बायकॉट के दौर में भी सिनेमा हॉल तक खिंचकर ला सकते है। फिल्म विक्रम वेधा साउथ की विक्रम वेधा की रीमेक है जो की पुष्कर गायत्री द्वारा लिखीं और निर्देशित की गयी थी।

vikram vedha hindi remake, vikram vedha teaser, hrithik roshan vikram vedha, vikram vedha 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *