Umran Malik Cricketer, Age, Net Worth Biography
उमरान मलिक जन्म स्थान और रेजिडेंस (Umran Malik Residence and Birth Place)
भारतीय खिलाड़ी उमरान मलिक का जन्म श्रीनगर के जम्मू कश्मीर राज्य में 22 नवंबर 1999 को पिता अब्दुल मलिक और माता सीमा के यहां हुआ। बचपन से ही वह क्रिकेटर बनने का सपना देखने लगे और इस सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत भी करने लगे। उमरान मलिक गुज्जर नगर (Umran Malik Residence) से आते हैं जहां करीब 775 लोग रहते है।
इस गुज्जर नगर की सबसे बड़ी खासियत यह है की यह नगर शिव मंदिरों के लिए काफी प्रसिद्ध है और वहां मंदिर और मस्जिद एक दूसरे के अगल-बगल में ही पाए जाते है।
उमरान मलिक के पिता फल फ्रूट बेचकर करते है गुजारा
उमरान मलिक किसी धनाढ्य परिवार से नहीं आते हैं। उनके पिता जम्मू कश्मीर के सिद्धि चौक पर सब्जियां और फल की दुकान (रेहड़ी) लगाते हैं। और अपने घर की जरूरतों को पूरा करते है। ये उनके माता पिता के लिए बड़े ही गर्व की बात है की धन का अभाव होते हुए भी उसने इस कमी को क्रिकेट खेलने में रूकावट नहीं माना।
आज उमरान मलिक आज अपने दम पर क्रिकेट और लोगो के दिलो में अपनी खास स्थान बना पाया है। उनके परिवार वाले उनकी टीम इंडिया में सिलेक्शन की रोज़ दुआ कर रहे है।
उमरान मलिक हाइट (Umran Malik Height)
उमरान मलिक का कद करीब 5 फुट 10 इंच है जो की उनकी बोलिंग में धार देने के लिए मददगार साबित होती है। भारतीय सेना में भी भर्ती होने के लिए करीब (5 फुट 7)हाइट होनी चाहिए जबकि उमरान मलिक की हाइट करें करीब 5 फीट 10 इंच है, जो कि इन्हें बॉलिंग में तेज गति प्राप्त करने में मदद करती है इन्होंने अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चकित किया है।
उमरान मलिक बॉलिंग स्पीड (Umran Malik Bowling Speed)
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से उमरान मालिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करीब 156.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाज़ी कर सबको चौका दिया है और 22 वर्षीया खिलाडी ने आईपीएल की सबसे तेज़ गति से गेंदबाज़ी कर आईपीएल में नया रिकॉर्ड दर्ज़ कर दिया है। इससे पहले एनरिक नॉर्टजे ने 2020 में 156.22 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदबाज़ी की थी जो उमरान ने उनका रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया हैं।
टॉम मूडी ने इनकी तुलना फेरारी कार से की थी और उन्हें भविस्य का तेज़ सबसे गेंदबाज़ बनने की बेस्ट विशेस दी थी।
उमरान मलिक की क्रिकेट में शुरुवात
बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन इमरान मलिक बैटिंग से ज्यादा बोलिंग पसंद करते थे। शुरुआती दिनों में वह टीवी में क्रिकेटरो को देख कर बोलिंग की नकल करते थे और उनके एक्शन को टीवी में देख कर कॉपी करने का प्रयास करते थे, इससे उन्होंने धीरे-धीरे अपनी बोलिंग में सुधार किया। शुरुआती दिनों में जब उमरान मलिक अपनी बोलिंग की प्रैक्टिस घर पे ही किया करते थे, उन दिनों उनकी मां उन्हें कम शोर करने के लिए कहती थी। जिससे वह दीवार के पास की गेंद को मारते थे और जाने अनजाने वह फुलटोस की प्रैक्टिस लगातार कर रहे थे।
शुरुआती दिनों में उमरान मलिक ने कोई भी प्रोफेशनल प्रशिक्षण नहीं लिया था वह केवल टेनिस बॉल से ही मैच खेलने के लिए दूरदराज जाते थे जिसके बदले उन्हें नगद इनाम मिलता था। जब उमरान मलिक 17 वर्ष के थे तब उन्होंने जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल में शामिल हो अपने करियर को नयी राह दी।
- 2018 में अंडर-19 टीम – वर्ष दो हजार अट्ठारह (2018) मैं उन्हें अंडर-19 टीम में शामिल किया गया जहां पर उन्होंने जबरदस्त तेज गेंदबाजी की किंतु अभी भी उनकी लाइन और लेंथ में सुधार लाना अभी बाकी था। तत्पश्चात उन्होंने वीनू मांकड़ ट्रॉफी और कूचबिहार ट्रॉफी में ठीक-ठाक सी गेंदबाजी करवाते और कुछ विकेटों को अपने नाम करते हुवे अपना पर्दापण दोनों ट्रॉफी में किया।
- वर्ष 2019 – वर्ष 2019 में उमरान मलिक को एम आर एफ गेम कैंप के लिए बुलाया गया जहां से धीरे-धीरे उनका क्रिकेट करियर लाइन पर आने लगा इसी बीच इरफान पठान जो कि एक फुल तेज भारतीय गेंदबाज रह चुके हैं उन्होंने जम्मू कश्मीर क्रिकेट में कदम रखा और उमरान मलिक की लाइन, लेंथ को सही करने में मदद की। वर्ष 2019 में धारा 370 के हटने के बाद इमरान मलिक का क्रिकेट करियर प्रभावित हुआ जिससे उन्हें फाइनेंसियल सपोर्ट नहीं मिल पा रहा था पर इसी साल उन्होंने रेलवे के खिलाफ टी 20 के कुछ मैच खेले।
- कोविड-19 में फ्रेंचाइजी कम्पनिया – कोविड-19 में फ्रेंचाइजी कम्पनिया ने विदेशी खिलाड़ियों के बजाय अपने लोकल खिलाड़ियों को तवज्जो दी जो उन्हें ऐसे खिलाड़ी चाहिए थे जो उनका नेट बॉलर के रूप में काम कर सकें और भविष्य में उनकी टीम के लिए खेल सके। मुजतबा यूसुफ, उमरान मलिक और औकिब नबी ये सब आईपीएल में पहली बार चुने गए जो इनके करियर के लिए वरदान था।
- नटराजन के चोटिल होने पर उमरान मलिक का चयन टीम में चयन – आईपीएल 2021 में गेंदबाज़ नटराजन को कोविड हो गया जिसकी वजह से वह टीम में खेल नहीं सकते थे, इसीलिए उनकी जगह उमरान मलिक ने अपना पर्दार्पण सनराइजर्स हैदराबाद टीम में तेज़ गेंदबाज़ के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स के अगेंस्ट किया गया इसके बाद उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से सबका ध्यान अपनी और आकर्षित किया।
- आईपीएल 2022 ,उमरान मलिक के लिए 4 करोड़ की बोली – आईपीएल 2022 में सनराइजेस हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक को लगभग 4 करोड़ की बोली के साथ ख़रीदा गया। हैदराबाद ने सबसे ज्यादा बोली लगाते हुवे उन्हें इस प्राइज मनी पे ख़रीदा। 4 करोड़ रूपए में इतने कम समय में बिकना अपने आप में बड़ी बात है और ये प्राइज मनी आने वाले समय में बढ़ने वाली हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2022, टीम इंडिया में जगह बना सकते है उमरान मलिक
अगला T20 वर्ल्ड कप मैच ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है जहां तेज गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलियाई पिचों द्वारा मदद मिलने की पूरी संभावनाऐ है। ऐसे में भारतीय खेमे में तेज गेंदबाज होना आवश्यक है क्योंकि तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अपनी बाउंसर से प्रहार करेंगे और विकेट लेने में सक्षम होंगे।
उमरान मलिक 150 की स्पीड से गेंदबाज़ी कर सबको चौका सकते है। भारतीय टीम के पास बुमराह और शमी जैसे तेज़ और क्वालिटी गेंदबाज़ परन्तु 150 प्लस की लगातार गेंदबाज़ी कर विकेट लेने में सक्षम नहीं है ऐसे में उमरान मलिक इस कमी को पूरा कर सकते है।