कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई को 52 रनों से हराया – Upcoming mo

सोमवार को खेले गए मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच आईपीएल के इस मैच मे मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया । जिसने भी ये मैच देखा उसे ये ही लगा की मुंबई इंडियंस ही ये मैच जीत जितेंगे पर हुआ बिलकुल उसके उल्टा मुंबई इंडियंस को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। 

के.के.आर की पहले बल्लेबाजी

के.के.आर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 165 रन बनाये।  सलामी बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने 24 गेंदों पे 43 बनाये, जिसमे तीन चौके और चार छक्के लगाए। टीम के साठ रन के निजी स्कोर पर छटे ओवर में अपना पहला विकेट वेंकेटेश अय्यर के रूप खो दिया। कार्तिकेय की गेंद पर शार्ट मरने के चक्कर में सैम को अपनी कैच दे बैठे। सोमवार को खेले गए मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच आईपीएल के इस मैच मे मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया ।

के.के.आर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 165 रन बनाये।  सलामी बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने 24 गेंदों पे 43 बनाये, जिसमे तीन चौके और चार छक्के लगाए। टीम के साठ रन के निजी स्कोर पर छटे ओवर में अपना पहला विकेट वेंकेटेश अय्यर के रूप खो दिया। कार्तिकेय की गेंद पर शार्ट मरने के चक्कर में सैम को अपनी कैच दे बैठे। 

24 गेंदों में 25 रन बना कर अजिंक्य रहाणे भी चलते रहे इनका विकेट कार्तिकेय ने लिया। तीसरे विकेट के लिए नितीश राणा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की उन्होंने 26 गेंदों में 43 रन बनाएं जिसमें तीन चौके और चार छक्के मारकर अपनी टीम का स्कोर आगे बढ़ाया, पर वह भी अपना विकेट बुमराह के हाथों गवा बैठे।

नीतीश राणा के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा कप्तान श्रेयस अय्यर मात्र छह गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।  विकेट गिरने का सिलसिला यही नहीं रुका, इसके बाद एंड्रू रसेल को बुमराह की गेंद पर पोलार्ड को अपना कैच थमा बैठे। शेल्डन जैक्सन सात गेंदों पे पांच रन, पैट कमिंस दो गेंदों पर शून्य और सुनील नारायण एक गेंद पर जीरो रन बनाकर तीनो बुमराह के शिकार हो बन गए। 

मुंबई इंडियंस की तरफ से बुमराह की जबरदस्त गेंदबाज़ी

मुंबई इंडियंस की तरफ खेलते हुवे बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाज़ी की । बुमराह ने चार ओवर में केवल 10 रन देके 5 विकेट अपने नाम किए। के.के.आर के खिलाडी बुमराह की गेंदबाज़ी के सामने बेबस नज़र आये। खुद कप्तान श्रेयस अय्यर भी बुमराह की गेंद पे आउट हो पवेलियन लौट गए। शेल्डन जैक्सन, पैट कमिंस, सुनील नारायण और एंड्रू रसेल को भी सस्ते में निपटा दिया। 

ईशान किशन का अर्धशतक नहीं बचा पाया एम.आई(M.I)को

ईशान किशन अकेले ऐसे बल्लेबाज़ थे जिसने कोलकाता नाइट राइडर के गेंदबाज़ो को परेशान किया। उन्होंने 43 गेंदों पर 51 रन बनाये। लेकिन पैट कंमिंग की गेंद पर रिंकू सिंह द्रारा कैच कर लिए गए। ईशान किशन का शतक भी नहीं बचा पाया मुंबई इंडियंस की इज़्ज़त और झेलनी पड़ी शर्मनाक हार। 

के.के.आर की तरफ से हुयी जबरदस्त गेंदबाज़ी

के.के.आर की तरफ से जबरदस्त गेंदबाज़ी का मुजायरा करते हुए पैट कंमिंग ने चार ओवर में बाइस रन देकर तीन विकेट झटके, एंड्रू रसल ने भी दो विकेट 22 रन देकर और साउथी, चक्रवती ने भी एक एक विकेट लिए। कोलकाता के सभी बोलर्स ने मुंबई के बल्लेबाज़ों की एक नहीं चलने दी। 18 ओवर में केवल 113 बनाकर मुंबई की सारी की सारी टीम वापिस जा चुकी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *