रोक्किंग स्टार यश की जीवनी, हाइट इन फ़ीट, कुल संपत्ति | Rocking Star Yash Biography, Height in Feet, Net worth?

रोक्किंग स्टार यश (Rocking Star Yash)

रोक्किंग स्टार यश का जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक के हासन के एक गांव बूवनहल्ली में हुआ था। यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है, जिनका स्क्रीन का नाम यश है और इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़  मूवीस से की।  यश का यसवनाथ और नाजुण्डेश्वर नाम भी है, यसवनाथ उनके ननिहाल वालों की तरफ से दिया गया था। बाद में लोगो ने उन्हें फिल्मी परदे पर नया नाम रखने की सलाह दी। जिसके बाद उन्होंने अपना नाम यश रख लिया। 

यश की हाइट(Yash Height in feet) लगभग 5 फुट 11 इंच है अगर इसे मीटर में बोला जाये तो ये लगभग 1.8 मीटर होती है।

प्रारंभिक जीवन (Early Life)

यश के पिता अरुण कुमार गौड़ा बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के ड्राइवर थे और इसी से अपने घर की आजीविका चलाते थे। इसके अलावा उनकी माता जी का नाम पुष्पा था जो की एक हाउसवाइफ है। उनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम नंदिनी है, जिसकी शादी एक कंप्यूटर इंजीनियर से हुई है।

क्या आपको पता है यश को बचपन से ही एक्टिंग का कीड़ा था जिसकी दीवानगी इतनी थी की वो दसवीं क्लास के बाद ही पड़े छोर के पूरा ध्यान अपने एक्टिंग करियर पे देना चाहते थे, पर माँ बाप के समझाने पर उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की।  मम्मी पापा की बात मानने के बाद भी मैसूर अपने स्कूल में थिएटर और नृत्य प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लिया करते थे। 

बचपन में फाइनेंसियल प्रॉब्लम से किया सामना

यश बताते है की बचपन में फाइनेंसियल प्रॉब्लम से सामना करना पड़ा था। किसी जानने वाले ने उनके पिता को चीट किया जिससे उनके परिवार को फाइनेंसियल प्रॉब्लम का सामना करना पड़ा।  यश बताते है बचपन में ही उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी सुबह जल्दी उठ के वो हरी साग सब्जिया खरीदते थे और उससे छोटी सी रेहड़ी पे बेचते भी थे जिसमे उनकी माँ भी मदद करती थी। इन सब परिस्तितियों ने यश को मजबूत इंसान बनाया जिससे वो आगे चल के अपने जीवन में कामयाब इंसान बने। 

हीरो बनने के लिए कड़ी मेहनत (Work hard to be a hero)

रोक्किंग स्टार यश ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था की उनका बचपन से ही एक्टर बनने का सपना था इसीलिए वो स्कूली दिनों में हर नाटक में अभिनय का मौका नहीं छोड़ते थे। स्कूल के टीचर भी उन्हें हीरो ही कह के बुलाते थे जो यश में एक हीरो बनने की नयी उमंग पैदा कर देता था।

अपना घर छोड़ के भाग गए यश

यश के परिवार में चाहते थे की वो आगे की पढ़ाई करे पर यश अपनी एक्टिंग स्किल को निखारना चाहते थे , इसलिए यश अपने घर से भाग के बंगलौर शहर में आ गए ताकि वो एक्टर बन सके। उन्होंने ने बताया की ये बंगलौर उनके लिए बिलकुल अजनबी शहर था उन्हें यहाँ कोई भी नहीं जनता था जो उनकी मदद कर पाता। इसके बाद कड़ी मेहनत से उन्होंने थिएटर में बैकस्टेज एक्टर के तोर पे ज्वाइन किया जहां उन्हें पचास रूपए दिन के मिलते थे। 

पैसे ना होने पर बस स्टैंड और गलियों में रात बितायी

यश ने बताया की उन्होंने अपने करियर की शुरुवात जिस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर के तोर पे की वह दो दिन बाद ही बंद हो गयी। उनके पास सोने तक के लिए जगह नहीं थी इसीलिए उन्होंने अपनी रातें बस स्टैंड और गलियों में बितायी।  इसका एक बड़ा कारन यह भी था की उनके पिता जी की ये शर्त रखी थी की वह अपने किसी भी रिस्तेदार या दोस्त की मदद नहीं लेंगे और अगर वह वापस आते है तो उन्हें हमेशा के लिए एक्टिंग को भूलना होगा जो की उनका सपना था। इसलिए रोक्किंग स्टार यश वापस अपने घर नहीं गए। भूखे प्यासे गलियों में सो के अपने स्ट्रग्ग्ल से झुझते हुए अपने करियर को सवारा।

मोहन नाम के एसोसिएट डायरेक्टर ने मदद की

मोहन नाम के एसोसिएट डायरेक्टर ने यश की मदद की, जो उन्हें अपने घर पे ले गया जो की बहुत छोटा था वहाँ केवल दो या तीन लोग ही सो सकते थे।  मोहन भी उसी फिल्म में काम करने वाले थे जो की बंद हो गयी। रोक्किंग स्टार यश ने बताया की उनका घर भले ही छोटा था पर उनका दिल बहुत बड़ा था।  बैंगलोर जैसे शहर में कोई नहीं किसी के लिए नहीं रुकता या उनकी मदद करता है पर मोहन जैसे लोग जो की पैसों से आमिर नहीं होते बल्कि दिल से आमिर होते है जो की मानवता की क़द्र करना जानते है।  वरना सोंचिए आज के समय में कौन अपने घर में किसी अनजान आदमी को रुकने के लिए कहता है।  यश मोहन को अभी तक नहीं भूले है और अपने दिल से उन्हें थैंक्स करते है। 

टेलीविजन (Television)

रोक्किंग स्टार यश ने अपने करियर की शुरुवात टेलीविज़न से की थी। वर्ष 2005 में रोक्किंग स्टार यश ने अपने करियर की शुरुवात टेलीविज़न धारावाहिक उत्तरायणा से की , बाद में उन्होंने राधिका पंडित के साथ नंदा गोकुला (Nanda Gokula) नामक टेलीविज़न धारावाहिक में साथ काम किया।  इसके बाद भी उन्होंने और टेलीविज़न सीरियल में अभिनय किया जिनका नाम है सिल्ली लल्ली (Silli Lalli), प्रीति इलादा (Preethi Illada Mele), पुरुष बिल्लू (Male Billu), शिव (Shiva) नाम है। 

फिल्मी करियर (Filmy Career)

रोक्किंग स्टार यश ने अपने एक्टिंग की शुरुवात सह-कलाकार के रूप में 2007 में आयी जंबाड़ा हुदुगी फिल्म से की थी। इसके बाद उन्होंने 2008 में फिल्म रॉकी से की जो की एक फ्लॉप मूवी साबित हुयी थी, उसी साल आयी मूवी मोगिना मनसु में राधिका पंडित के साथ नज़र आये थे।  इसके बाद उन्होंने फिल्म फेयर में सह -कलाकार का अवार्ड जीता था।  कल्लारा संथे (2009), गोकुला (2009) में आयी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पे कुछ कमाल नहीं दिखा पायी और यश की इन मूवी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। 

रोमांटिक कॉमेडी से हुयी सक्सेस की शुरुवात

वर्ष 2012 में lucky और jannu जैसी फिल्मे आयी जो की एवरेज रही पर योगराज भट द्वारा निर्देशित फिल्म ड्रामा ने लोगो के दिलों में जगह बनाने में सफल रहे और फिल्म हिट साबित हुयी। 

आगे की सफलता और स्टारडम (2013-2017)

वर्ष 2013 में आयी फिल्म गुगली में यश एक कॉलेज स्टूडेंट होते है जो की स्टूडेंट से सफल बिज़नेस मैन तक सफर करते दिखाई दिए और गुगली ने कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म ने  साल की सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम किया। 

वर्ष 2014 में आयी गजकेसरी जिसने ने अच्छा खासा कमाई किया पर साल के ख़तम होते होते 25 दिसंबर 2014 राधिका पंडित के साथ आयी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज रामाचारी ने नया ही आयाम लिख दिया।  फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 50 करोड़ की कमाई कर कन्नड़ फिल्म जगत में नया इतिहास बना दिया जो की  अब तक की किसी भी कन्नड़ भाषा  में बनी फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई थी। 

वर्ष 2015 में आयी फिल्म मास्टरपीस और 2016 संथु स्ट्रेट फॉरवर्ड ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की जिसने आगे बेहतर एक्टिंग करियर बनाने में मदद की।

यश और राधिका पंडित की शादी

यश और राधिका पंडित दोनों ने अपने करियर की शुरूवात टेलीविज़न सीरियल से की थी, दोनों एक दूसरे को स्ट्रगल के दिनों से ही जानते थे।  राधिका और यश दोनों ने अपने रिश्ते को दुनिया वालो से छुपा के रखा और छिप छिपकर एक दूसरे को डेट करते रहे।  इसी बीच दोनों ने ड्रामा और मिस्टर एंड मिसेस रामाचारी जैसी बेहतरीन मूवी में दोनों ने अच्छा काम किया जिसमे दोनों की केमिस्ट्री को लोगो ने खूब पसंद भी किया। 

न्यूज़ पेपर में दोनों के अफेयर की खबरें बनने लगी थी।  इन सब अटकलों के बीच 12 अगस्त 2016 को दोनों ने गोवा में अपने परिवार वालों और खास दोस्तों के बीच सगाई कर ली।  बाद में सभी रस्मों को निभाते हुए।

9 दिसंबर 2016 को रोक्किंग स्टार यश और राधिका पंडित ने शादी कर ली।  शादी में बड़ी बड़ी हस्तिया शामिल हुयी थी जैसे की बड़े बड़े पॉलिटिशियन और फिल्म जगत के नामी चेहरे।  शादी के बाद दो रिसेप्शन दिए गए थे , पहला दोस्तों और परिवार-जन के लिए और दूसरा मिलने जुलने वालों के लिए बैंगलोर पैलेस में दिया गया।  शादी के बाद राधिका और यश को बेटी हुयी जिसका नाम आयरा और बेटा यथर्व अक्टूबर 2019 में हुआ। 

रोक्किंग स्टार यश की कुल नेट वर्थ (Yash Net Worth)

रोक्किंग स्टार यश की नेट वर्थ के बारे में बताये तो ये कन्नड़ मूवी के बड़े स्टार है।  किन्तु कन्नड़ मूवी ने हाल ही में पैन इंडिया पे अपना कमाल दिखाना शुरू किया है इससे पहले फिल्म का बजट काफी काम होता था जिसकी वजह से एक्टर को कम ही फीस दी जाती थी। के.जी.फ चैप्टर (2) में यश को करीब 25 – 28 करोड़ रूपए दिए गए है। 

एक अनुमान के अनुसार रोक्किंग स्टार की कुल नेट वर्थ लगभग 55 – 70 करोड़ है जो की (2023 – 24) में लगभग 150 करोड़ भारतीय रूपए  हो जाएगी।  क्यों की रोक्किंग स्टार यश की के.जी.फ चैप्टर (2) की सफलता के बाद से वो पैन इंडिया के बड़े स्टार बन गए है जो की अब उनकी हर मूवी में एक अच्छी  मोटी  रकम चार्ज करते नज़र आने वाले है। 

आने वाली फिल्मों की जानकारी के लिए क्लिक CLICK करे।

के.जी. चैप्टर 1 और 2 ने दिलाई अपार सफलता (2018-2022)

प्रशांत नील द्वारा निर्देशित के.जी.फ चैप्टर 1 वर्ष 2018 में रिलीज़ हुयी जिसने पैन इंडिया पर यश के एक्टिंग करियर को और ऊचाईओं पे पहुंचा दिया। पहले वे केवल कन्नड़ स्टार थे पर अब वो पुरे देश में जानने वाले एक्टर बन चुके थे। के.जी.फ चैप्टर (1) 80 करोड़ में बनी ये फिल्म कन्नड़ में बनी अब तक की सबसे मॅहगी फिल्म थी।  इस फिल्म ने लगभग 250 करोड़ का बिज़नेस किया जो की किसी भी कन्नड़ फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की थी। 

के.जी.फ चैप्टर 2

प्रशांत नील द्वारा लिखी और निर्देशित फिल्म के.जी.फ चैप्टर (2) 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज़ की गयी थी। के.जी.फ चैप्टर (2) ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब एक हज़ार करोड़ की कमाई कर डाली।  फिल्म के डायलॉग और कहानी ने सबका दिल जीत लिया सभी सिनेमा थिएटर फुल चल रहे थे और इस फिल्म को लेकर लोगो के बीच दीवानगी देखी गयी। ये फिल्म करीब 100 करोड़  के बजट से बनाई की गयी थी जिसने अपनी लागत से दस गुना (1000 crore +) कमाई करके  सबको चौका दिया।  

के.जी.फ चैप्टर (2) में रोक्किंग स्टार यश, रॉकी के किरदार में जान फूंक दी साथ ही साथ अधीरा का विलन वाला किरदार संजय दत्त ने बखूबी निभाया उनके खूंखार लुक और आवाज ने अधीरा के किरदार में जान डाल दी। श्रीनिधि ने इस फिल्म में रॉकी के प्रेमिका और पत्नी बन रॉकी के रोमांटिक किरदार को निभाने में मदद की।  रवीना टंडन ने इस फिल्म में पी.ऍम का किरदार अच्छे से निभाया और उनका डायलाग घर में घुस के मारेंगे काफी पॉपुलर रहा।

 प्रकाश राज ने भी रॉकी की कहानी सुनाते हुए अच्छी भूमिका निभाई। कुल मिलाकर फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पे अपने झंडे गाड़ दिए है और इस साल आने वाली फिल्मों के लिए यश की के.जी.फ चैप्टर (2) का रिकॉर्ड तोड़ पाना मुश्किल होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *